– इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को बनाया गया उज्जैन संभाग का कमिश्नर
भोपाल, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 14 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें पांच जिलों इंदौर, जबलपुर, कटनी, बड़वानी और आगर मालवा के कलेक्टर बदले गए हैं। सोमवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार, जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को भोपाल में जनसंपर्क विभाग में आयुक्त बनाया गया है, जबकि जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को हटाकर उन्हें इंदौर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह संभाग उज्जैन का कमीश्नर बनाया गया है। उन्हें सरकार पहले ही 2028 में होने वाले मेला अधिकारी सिंहस्थ मेला का प्रभार दे चुकी थी। आदेश में इंदौर नगर निगम के कमिश्नर शिवम वर्मा को इंदौर का कलेक्टर बना दिया गया है।
इसी तरह इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव बनाया गया हैं। जबकि आयोग के सचिव अभिषेक सिंह को गृह विभाग में सचिव पदस्थ किया गया हैं। वर्तमान में गृह सचिव आशीष भार्गव की नई पदस्थापना फिलहाल नहीं की गई है। परीक्षित संजय राव झाड़े को इंदौर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है। इससे पहले वह नगरीय प्रशासन एवं विकास में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इंदौर विकास प्राधिकरण में सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे रामप्रकाश अहिरवार को जबलपुर नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है।
जिन पांच जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं, उनमें इंदौर में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को इंदौर कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, जबलपुर में राघवेन्द्र सिंह को कलेक्टर बनाया गया हैं। राघवेंद्र सिंह अभी आगर-मालवा जिले के कलेक्टर हैं। कटनी में आशीष तिवारी को कलेक्टर बनाया गया हैं। तिवारी अभी मुख्य सचिव कार्यालय में उपसचिव हैं। बड़वानी में जयति सिंह को कलेक्टर बनाया गया हैं। जयति अभी उज्जैन जिला पंचायत की सीईओ हैं। आगर-मालवा में प्रीति यादव को कलेक्टर बनाया गया हैं। प्रीति अभी जबलपुर नगर निगम में कमिश्रर हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दिल्ली-एनसीआर आवासीय बाजार ने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज : रिपोर्ट
Amit Shah ने किया तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं` दुल्हनों का बाजार, प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी
सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बने रणजी ट्रॉफी में बिहार के उपकप्तान
IND vs AUS: रोहित बाहर, यशस्वी-गिल ओपनर, 4 आलराउंडर्स और 2 तेज गेंदबाज, पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11