धमतरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । गंगरेल जलाशय के फुटहामुड़ा से संबंधित आर्द्रभूमि क्षेत्र में स्थापित क्रेजों के स्थानांतरण एवं स्थापना की कार्रवाई उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के अनुपालन में पूर्ण पारदर्शिता के साथ की गई। गंगरेल जलाशय के फुटहामुड़ा क्षेत्र से 31 हितग्राहियों द्वारा 570 केजों को हटाकर खिड़कीटोला, डांगीमाचा एवं गंगरेल लास्ट गार्डन में विधिवत स्थापित किया गया है। शेष 12 हितग्राहियों के 204 केज भी आगामी सात दिवसों में पूर्णतः स्थानांतरित कर दिये जायेंगे।
सहायक संचालक, मछलीपालन विभाग मुकेश राघव ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत संचालित इस कार्रवाई में जिला प्रशासन ने न्यायालयीय निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया। बैरकपुर के वैज्ञानिकों से स्थानीय जलीय एवं स्थलीय जैव विविधता पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन कर नीतिगत निर्णय के लिए वैज्ञानिक अभिमत भी प्राप्त किया जा रहा है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए आर्द्रभूमि क्षेत्र से केजों का स्थानांतरण शीघ्रता एवं पारदर्शिता के साथ कराया जा रहा है। इससे न केवल स्थानीय पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित होगा बल्कि मत्स्यपालन हितग्राहियों को भी दीर्घकालीन लाभ मिलेगा। साथ ही गंगरेल जलाशय क्षेत्र में बड़ी संख्या में आने-जाने वाले पक्षियों की आवाजाही भी बिना किसी रुकावट के सुरक्षित हो सकेगी। यह कदम जैव विविधता संरक्षण और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
बाढ़ग्रस्त हर पीड़ित परिवार तक पहुंचेगी सरकार की मदद : केंद्रीय मंत्री सिंधिया
शाहजहांपुर में पत्नी और प्रेमी द्वारा हत्या का चौंकाने वाला मामला
जम्मू-कश्मीर में अब हड़ताल के नहीं,खेलों इंडिया के निकलते हैं कैलेंडर : मनोज सिन्हा
अरविंद अकेला 'कल्लू' का नया गाना जल्द होगा रिलीज, टीजर हुआ जारी
कोलकाता में नई मेट्रो लाइनों के शुरू होने से पूरे शहर को होगा लाभ: दिलीप कुमार