धमतरी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . व्यापमं द्वारा नौ नवंबर को जिले के दो Examination केंद्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला की भर्ती Examination आयोजित की गई. जिसमें कुछ Examination र्थी ड्रेस कोड की वजह से बाहर भेजें गए. इसके साथ ही जूता और फोल्ड चप्पल पहने Examination र्थियों ने खुले पैर Examination हाल में प्रवेश किया.
sunday को सीजी व्यापमं द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला की भर्ती Examination ली गई. इस Examination के लिए जिले में दो Examination केंद्र बनाए गए थे. जिसमें ग्रामीण स्वास्थ्य महिला संयोजक की भर्ती Examination बीसीएस शासकीय पीजी कालेज धमतरी में ली गई. जिसमें 302 उपस्थित एवं 71 Examination र्थी अनुपस्थित रहे. वहीं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष की भर्ती Examination नारायण राव मेघावाले शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी में ली गई. जिसमें 112 उपस्थित एवं 21 Examination र्थी अनुपस्थित रहे. इस तरह जिले से कुल 506 पंजीकृत Examination र्थियों में 414 उपस्थित रहे. वहीं 92 Examination र्थी अनुपस्थित रहे. Examination र्थियों को सुबह साढ़े आठ से Examination केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान कुछ ही पुरुष अभ्यर्थियों को ड्रेस के रंग और फुल शर्ट पहनने की वजह से बाहर किया गया. सुबह 10:30 बजे मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया. इसके बाद पहुंचे Examination र्थियों को Examination केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. जानकारी के अनुसार Examination में कुल 100 प्रश्न आएं थे. जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया गया था. इस Examination में कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग से 20 प्रश्न, हेल्थ प्रमोशन से 15, प्राइमरी हेल्थ केयर से 20, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग से 15 एवं प्रसूति कार्य के 15 एवं हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट से 15 प्रश्न आए थे. कथन और कारण वाले प्रश्न घुमावदार थे. वहीं सुमेलित वाले प्रश्नों को हल करने में दिक्कत हुई. Examination में भारत में टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के निम्नलिखित महत्वपूर्ण घटनाओं को क्रमबद्ध करें. निम्नलिखित में से कौन से उपाय उच्च रक्तचाप की रोकथाम के लिए प्रभावी है. हृदय गति रुकने के प्रबंधन में निम्नलिखित में से कौन सी दवाएं उपयोग की जाती हैं. सामुदायिक संरचना के मुख्य घटक क्या है. भारत सरकार के लिए चिकित्सीय तथा जनस्वास्थ्य संबंधी मामलों में प्रमुख सलाहकार कौन होता है -जैसे प्रश्न पूछे गए.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

Yuvraj ने अभिषेक शर्मा को लेकर किया ये मजेदार खुलासा, कहा- ये मर जाएगा…

फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?

Australia Bans Social Media Use By Children Under 16 : ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर सरकार ने लगाई रोक

धर्मेन्द्र ICU में भर्ती, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर डाला, नाजुक हालत देख बेटियों को भी अमेरिका से बुलावा

सर्दियों में गर्म या ठंडा पानी, किससे नहाना बेहतर?




