सागर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । सागर संभागायुक्त अनिल सुचारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में समस्त विभागों की योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागायुक्त सुचारी ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी न्यायालय में बैठना नियमित करें, न्यायालीन प्रकरणों के निराकरण हेतु समय निर्धारित करें, ताकि आवेदकों को कोई समस्या नहीं हो। साथ ही नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि के प्रकरण समयसीमा में पूर्ण किए जाए एवं फील्ड विजिट करके प्राथमिकता से प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना व्यवहार संयमित रखें और अपने कार्य को पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी से करें।
उन्होंने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा योजना में कार्यरत मजदूरों का भुगतान समय पर किया जाए, पुराने स्वीकृत काम लंबित नहीं रहे, उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये एवं विधायक निधि से किए जा रहे कार्य लंबित नहीं रहें। सुचारी द्वारा जिले में बारिश की स्थिति का जायजा लिया गया एवं निर्देशित किया कि बरसात के मौसम में डैम का पानी निर्धारित रखें, डैम के गेट खोलने की स्थिति होने पर तत्काल आस-पास के क्षेत्रों में पूर्वसूचना जारी की जाए एवं डैम के पानी की नियंत्रित रूप से निकासी हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि वर्षाकाल में ट्रांसफार्मर की शिकायतें बढ़ जाती हैं, अतः शिकायत आने पर तत्काल निरीक्षण किया जाए व बदलने की स्थिति होने पर तत्काल ट्रांसफार्मर बदला जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित नल-जल योजना के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
सुचारी ने निर्देशित किया कि निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना अंतर्गत पुस्तकें सभी छात्र-छात्राओं तक पहुंचे इसकी मॉनिटरिंग की जाये। जो विद्यार्थी तकनीकी समस्या के कारण लैपटॉप योजना से वंचित हैं, उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूलों में बच्चों का एनरोलमेंट शत-प्रतिशत हो एवं सभी स्कूल समय पर खुलें तथा ऐसे स्कूल जिनका रिजल्ट 50 प्रतिशत से कम है उन स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में सागर संभागायुक्त सुचारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुले, कार्यकता और सहायिका समय पर उपस्थित हों एवं पोषण आहार समय पर आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचाना और वितरित करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मौसम को देखते हुए किसानों को कम दिनों में तैयार होने वाली फसलों का चयन करने हेतु जागरूक किया जाये एवं किसानों के लाभ को ध्यान में रखते हुए नियमित फील्ड विजिट करके उनका मार्गदर्शन किया जाए तथा खाद, बीज एवं उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत आने पर तत्काल कार्यवाही कर लाइसेंस रद्द किया जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि पशुओं के टीकाकरण समय पर हो, जानवरों को होने वाली बीमारियों के प्रति सतर्क रहें।
इस अवसर पर कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, डीएफओ राजाराम परमार, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम भारती देवी मिश्रा, एसडीएम संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
प्यार में अंधी पत्नी ने करवाया पति का कत्ल, 1100 किलोमीटर दूर होटल से पकड़ा गया प्रेमी फूफा…
पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा: त्रिची में रात्रि विश्राम, सुबह भव्य रोड शो के बाद पहुंचेंगे अरियालुर
'मेरे खिलाफ भी दर्ज करें केस' हिंजेवाड़ी दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार का सख्त संदेश
तस्करों के चंगुल में फंसी थीं तीन बेटियां, बेचने की थी तैयारी, जैसे ही चली ट्रेन... बजरंग दल और GRP ने पलट दी कहानी
कौन है छांगुर बाबा का भतीजा सबरोज? अवैध धर्म परिवर्तन गिरोह में थी बड़ी भूमिका