फरीदाबाद, 12 अप्रैल . फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम अचानक आई आंधी से किसानों का नुकसान हो गया. फतेहपुर बिल्लोच, लड़ौली और शाहपुरा कला गांवों में खेतों में आग लग गई. यह आग बिजली के खंभों और तारों से निकली चिंगारी की वजह से लगी, जब आंधी में तेज हवा चल रही थी और बिजली के तार आपस में टकरा रहे थे. बीती रात जब मौसम खराब हुआ और तेज हवाएं चलने लगीं. इसी दौरान खेतों के पास से गुजर रहे बिजली के तार आपस में टकराए और उनमें से चिंगारी निकलने लगी. बताया गया कि इन्हीं चिंगारियों से खेतों में आग लग गई, जो धीरे-धीरे फैलती गई. तेज हवा के कारण आग ने तेजी से आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सबसे पहले एक खेत में लगी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में करीब 40 से 50 खेत इसकी चपेट में आ गए. इन खेतों में गेहूं की खड़ी और कुछ जगहों पर कटी हुई फसलें थीं, जो पूरी तरह जलकर राख हो गईं. आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों को कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला. घटना की सूचना मिलते ही सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस और फायर विभाग की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं. करीब 45 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल प्रशासन आग लगने के सही कारण की जांच कर रहा है. किसानों को इस आग से जो नुकसान हुआ है और वे सरकार से मुआवजे की मांग करेंगे.
/ -मनोज तोमर
You may also like
इमली के ये 7 फायदे जानकर आपके उड़ जायेंगे होश…
350 रुपए लूटने के लिए 60 बार चाकू से गोदकर मार डाला, लाश पर नाचा भी; दिल्ली में 16 साल का ऐसा हत्यारा ㆁ
गुड़िया, सिंदूर और नींबू…शख्स ने किया ऑफिस के बाहर भयानक काला जादू, सीसीटीवी देख चकराया कर्मचारियों का सिर ㆁ
Amazon Summer Fest 2025: Massive Discounts on Coolers, Juicers, Mixer-Grinders & More – Limited Time Only
कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज ㆁ