Next Story
Newszop

एसएलआई को लेकर उत्साहित अंजुम मौदगिल, बोलीं- युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगी प्रतियोगिता

Send Push

नई दिल्ली, 04 जून (Udaipur Kiran) । अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल ने शूटिंग लीग ऑफ इंडिया (एसएलआई) की शुरुआत को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि यह पहली बार हो रहा है कि निशानेबाजी के लिए कोई लीग आयोजित की जा रही है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं पिछले 17 वर्षों से इस खेल से जुड़ी हूं और मैंने इसे लगातार आगे बढ़ते देखा है। अब जब इसकी एक प्रतियोगिता होने जा रही है, तो यह खेल को और मजबूती देगी और लोग इसके बारीक पहलुओं को भी समझ पाएंगे।

देश में निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने पिछले महीने शूटिंग लीग ऑफ इंडिया (एसएलआई) के उद्घाटन संस्करण की घोषणा की थी। यह लीग इस वर्ष 20 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच खेली जाएगा। लीग में देश एवं विदेश के प्रमुख निशानेबाज भाग लेंगे।

भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल ने एनआरएआई की ओर से जारी बयान में कहा कि यह प्रतियोगिता भारतीय खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर की तैयारियों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि हम वरिष्ठ खिलाड़ियों ने वर्षों से एक तय ढांचे में खेला है, लेकिन जो नई पीढ़ी आ रही है, वह बहुत आत्मविश्वासी है और ज्यादा से ज्यादा अनुभव लेना चाहती है। ऐसे में इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके लिए बहुत सहायक होंगी।

मौदगिल के अनुसार इस प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी से युवा भारतीय खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब अन्य देशों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो अनुभव, रणनीति और सोचने के तरीके में विविधता आएगी। किसी भी खेल में बड़ा बदलाव तभी आता है जब आप अन्य संस्कृतियों और पद्धतियों को अपनाने के लिए तैयार हों। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रतियोगिता देश में नई प्रतिभाओं को निखारने और पहचान दिलाने में सहायक होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Loving Newspoint? Download the app now