भागलपुर, 13 अप्रैल . जिले में इशाकचक थाना क्षेत्र के बौंसी पुल के समीप बीती देर रात नाली में गिरने से चाय विक्रेता गोपाल चौधरी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मृतक के परिजन को रविवार सुबह तब हुई जब परिजन घर से दुकान पर आए और गोपाल चौधरी को नहीं देखा.
इसके बाद गोपाल की खोजबीन की जाने लगी. पत्नी कभी स्टेशन तो कभी किसी मोहल्ले में जाकर गोपाल की खोजबीन कर रही थी. लेकिन अचानक ही चाय दुकान के बगल में ही नाले में उसका शव देखकर सभी परेशान हो गए. शव मिलते ही परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. पत्नी का कहना है कि रात में वह दुकान में ही सोते थे. रात में बाथरूम करने के लिए उठे होंगे इसी दौरान वे नाली में गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गई है.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है कि आखिर गोपाल किस तरह से नाली में गिरा या उसे किसी ने गिरा दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
जनवरी में तलाक के मामलों में वृद्धि: जानें इसके कारण
बिहार में शिक्षा विभाग का फर्जीवाड़ा: अनु कुमारी के नाम पर 6 शिक्षक नौकरी कर रहे थे
ऑस्ट्रेलियाई महिला के खाते में अचानक आए 57 करोड़, खरीद लिया घर लेकिन मुसीबत में फंसी
गौरेला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान अधिकारी का निलंबन
L2 Empuraan और Good Bad Ugly की बॉक्स ऑफिस सफलता की तुलना