फतेहपुर, 29 अप्रैल . जिले में खागा कोतवाली पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने के मामले में दाे लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक डीबीबीएल बंदूक बरामद की गई है.
खागा कोतवाली पुलिस ने विगत 17 अप्रैल को थाना क्षेत्र के ग्राम खासमऊ में तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुई. वीडियो की जांच में पाया गया कि आरोपित पन्ना लाल दुबे ने तिलक समारोह में बिना किसी पूर्व अनुमति के बार-बालाओं के आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में स्टेज पर चढ़ कर हवाई फायरिंग की. उसके साथ साधू दुबे, ननकई और कुछ अज्ञात व्यक्ति माैजूद थे. व्यक्तियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने के संबंध में पुलिस ने इन सभी के पन्ना लाल दूबे, साधू दूबे, ननकाई दूबे व कुछ अज्ञात व्यक्तियों नाम पता अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो में वांछित आरोपित पन्नालाल, शिवप्रकाश द्विवेदी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
'लॉरेंस की 17 लाख की सुपारी में सबसे बड़ा हिस्सा यूपी और महाराष्ट्र का', बाबा सिद्धीकी मर्डर में खुला बड़ा राज, 〥
पुरुष यह कैसे जान सकता है की कोई महिला उसके प्रति सेक्सुअल आकर्षण महसूस कर रही है। जरूर पढ़ें इसे 〥
LIC में निवेश: जानें कब होगा आपका पैसा डबल
मुरैना में संदिग्ध मौत: पत्नी और बेटी पर हत्या का आरोप
आचार्य चाणक्य की नीतियों से सीखें कुत्ते के गुण