जयपुर, 24 मई . जयपुर सहित पूरे राजस्थान में तेज गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में अगले दाे से तीन दिनों तक ऊष्णरात्रि (गरम रातें) और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. बीकानेर और चूरू में रेड अलर्ट, जबकि गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर और झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया. सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 48 डिग्री मापा गया. वहीं, श्रीगंगानगर में 47.3, बाड़मेर में 47.5 और फलौदी में 46.2 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया. जयपुर का तापमान भी 43.2 डिग्री रहा.
गर्मी का असर रात में भी देखने को मिल रहा है. बीकानेर में इस सीजन की सबसे गर्म रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. जयपुर, कोटा, जोधपुर और गंगानगर जैसे शहरों में भी रात का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा.
शुक्रवार देर शाम दक्षिण राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के दलोत क्षेत्र में 13 मिलीमीटर बारिश हुई. उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली.
प्रदेश में गर्मी का असर दिन और रात दोनों समय महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 से चार बजे के बीच धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
राजस्थान में फिलहाल मौसम के राहत देने के आसार कम हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग गर्मी से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतें.
—————
/ रोहित
You may also like
कौन हैं अनुष्का यादव? जिनके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में लालू के बेटे तेज प्रताप
'रिपब्लिक ऑफ कलबुर्गी' बनाना चाहते हैं प्रियांक खड़गे : सीटी रवि
मुंबई के जेजे अस्पताल में चमत्कारी सर्जरी, मरीज की आंख से 13 सेमी का बाहरी पदार्थ निकाला
स्मार्टफोन में नेटवर्क की दिक्कत? इन आसान तरीकों से पाएं समाधान
11 महीने वाला प्लान – जियो बनाम एयरटेल, कौन है ज्यादा फायदे वाला