Next Story
Newszop

भारतीय खेल प्राधिकरण शाखा काशीपुर उत्तराखंड में आशीष सिंह का चयन

Send Push

मुरादाबाद, 27 मई . भारतीय खेल प्राधिकरण शाखा काशीपुर उत्तराखंड द्वारा ताइक्वांडो खेल में खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया जनवरी माह में कराई गई थी जिसमें देशभर के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने चयन प्रतिभाग किया था. इस प्रक्रिया में मुरादाबाद जिले से ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष सिंह का एकमात्र चयन हुआ है.

जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव व आशीष सिंह के कोच शाहवेज़ अली ने मंगलवार को बताया कि मुरादाबाद के इतिहास में पहली बार भारतीय खेल प्राधिकरण में किसी खिलाड़ी का चयन ताइक्वांडो खेल में हुआ है, जिसमे आशीष सिंह पिछले चार वर्षों से इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले रहा था परंतु हर बार किसी न किसी कारणवश उसका चयन नहीं हो पा रहा था, लेकिन आशीष सिंह ने हार न मानते हुए अपना प्रयास जारी रखा और सफलता हासिल की.

इस मौके पर जीके पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ने आशीष सिंह की आगे की शिक्षा को निःशुल्क रूप से प्रदान करने की घोषणा की है. जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने आशीष सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की .

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now