Next Story
Newszop

बौद्ध संग्रहालय के ऑडिटोरियम में लिरिक्स एकेडमी के फ्यूज़न फेस्ट- 2025 का भव्य समापन

Send Push

image

गोरखपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बौद्ध संग्रहालय के ऑडिटोरियम में लिरिक्स एकेडमी के फ्यूज़न फेस्ट- 2025 का भव्य समापन हुआ। जिसमें गायन, वादन, औऱ नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल हुआ। साथ ही साथ शानदार रैम्प वॉक मुख्य आकर्षण रहा l

गोरखपुर और उसके आस पास के शहरों से आई प्रतिभाओं ने अपने कला कौशल से इसे बेहतरीन बना दिया। निर्णायकों के लिए निर्णय करना कठिन था l

गायन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ श्रीवास्तव विजेता रहे, वहीं पूजा गुप्ता दूसरे और अंकितेश तीसरे स्थान पर रहे l जबकि नृत्य में मिष्टी विजेता रही दूसरे स्थान पर ईशानी वर्मा तीसरे स्थान पर वेदांत रहे और चौथे स्थान पर पलक शर्मा वादन में विजेता रहे। ओम भट्ट दूसरे स्थान पर आरव गिरी और तीसरे स्थान पर अंश श्रीवास्तव रहे l ग्रुप डांस मे नटराज ग्रुप विजेता रहा l

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा। जिसमें विशेष बात ये रही की कामकाजी महिलाओं ने अपनी बेटियों के साथ एकदम अनुभवी माडल की तरह रैम्प वॉक किया और अपने अनुभव साझा किए। जिसमें उनका आत्मविश्वास देखने लायक था l अतिथियों और दर्शकों ने इस प्रयोग की खूब सराहना की l

लिरिक एकेडमी गोरखपुर की निदेशक कल्पना श्रीवास्तव नें इस विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गोरखपुर में सभी प्रकार की कलात्मक प्रतिभाओं से सम्पन्न लोग है और उनकी एकेडमी गोरखपुर की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए संकल्पबद्ध है l

उन्होंने इस प्रयास में शहर के तमाम प्रायोजकों और विचारशील लोगों की सराहना के साथ आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सहयोग किया l

मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय,एवं विशिष्ट अतिथि होटल प्रगति इन की निदेशक प्रगति श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, उनके साथ ही गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही जिनमे, वरिष्ठ समाजसेवी कवयित्री सुधा मोदी, समाजसेवी व्यावसायी नितिन मातनहेलिया, अंजलि मातनहेलिया , विजय श्रीवास्तव, अचिन्त्य लहरी, संजयन त्रिपाठी, भानू प्रकाश सिंह , डॉ टी एम त्रिपाठी, श्रुति सिंह, विनोद पाठक, , प्रियंका श्रीवास्तव ,अर्पिता उपाध्याय , त्रिपाठी ‘ धीरज सिंह,आर जे नवीन पांडेय, राजकुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव नवीन श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, निखिल पांडेय, डॉ प्रियंका वर्मा, नरेंद्र मिश्र, विकास श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों के साथ साथ बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही एवं प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप मे सन्दीप पांडेय ,त्रिपुरारि मिश्र हृदया त्रिपाठी, सुष्मिता बनर्जी थे।

वहीँ फैशन शो के विजेता का निर्णय पवन गुप्ता व कीर्ति गुप्ता डायरेक्टर, फेमिना इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट ,वी एल सी सी की ब्रांच हेड खुशबू सिंह ने किया l

इस आयोजन को सफ़ल बनाने में अमन मिश्रा,सचिन यादव मनीष पासवान, आनन्द गुप्ता, सौम्या यादव, श्रेष्ठ,पूर्णिमा द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही l कार्यक्रम को अपने बेहतरीन संचालन कौशल से पूर्णिमा ने उत्कृष्ट बनाने मे सहयोग किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now