मुरादाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को राज्य कर विभाग रामगंगा विहार के बार रूम में एक संयुक्त कार्यकारिणी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कार्यकारिणी द्वारा 2025-26 की कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा गया। तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से अन्य पदाधिकारियों एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को नामित किया गया और उन्हें शपथ ग्रहण कराई गई।
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, महासचिव दीपक अग्रवाल के अलावा कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद खालिद और राजदीप गोयल, उप सचिव आशीष अग्रवाल, नौशाद अहमद एवं सचिन अग्रवाल, सीनियर कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार, मनीष कुमार अग्रवाल, वैभव गुप्ता, अंजार हुसैन, ताबिश जमाल, आशीष कपूर, को नामित किया गया विपिन कुमार, अमित वर्मा, हर्षित रस्तोगी, इलयास अहमद, नवनीत वर्मा, अभिषेक चांदना कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य नामित किए गए।
अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार एवं नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा द्वारा की गई और संचालन नवनियुक्त महासचिव दीपक अग्रवाल एवं पूर्व महासचिव शाहवेज मलिक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैयद आरिफ अली जी,अनुज गुप्ता, विनीत वर्मा, तौहीद अहमद, ज़ुहैब सुल्तान , अजय अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
भारत का इकलौता मंदिर जहाँ दाढ़ी-मूंछ के साथ पूजे जाते है हनुमान जी, इस पौराणिक वीडियो में जाने कैसे अस्तोत्व में आया ये चमत्कारी धाम ?
कंप्यूटर जैसी है बच्चीˈ की मेमोरी, आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम, देखें Video
कद्दू का जूस कभीˈ पिया है क्या आपने ,अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
25 हजार चूहों सेˈ भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश
29 जुलाई को इन राशियों के दिलों में दस्तक देगा प्यार, जानिए ग्रह दोष के कारण किन जातकों की लव लाइफ में मच सकती है उथल-पुथल