हरिद्वार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बहला फुसलाकर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग काे सकुशल बरामद कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने 1 जुलाई को नईम पुत्र जाकिर निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपित ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज मुकदमें में पाॅक्सो की धारा की बढ़ोतरी की है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद नाबालिग को उसके परिजनाें के सुपुर्द करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
रणवीर शौरी ने मनसे कार्यकर्ताओं के हमले की कड़ी निंदा की, क्या है पूरा मामला?
Khloé Kardashian ने अपने दर्दनाक तलाक से मिली ताकत का किया खुलासा
राहुल गांधी का सोशल मीडिया पोस्ट महाराष्ट्र की वास्तविकता को दर्शाता है : नाना पटोले
'विपक्ष हार का बहाना ढूंढ रहा है', चुनाव आयोग से महागठबंधन के नेताओं की मुलाकात पर चिराग पासवान का कटाक्ष
राजस्थान के उदयपुर में ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला, हेल्पलाइन और पहचान पत्र की मांग