जोधपुर, 15 अप्रैल . शहर की नागौरी गेट पुलिस ने किला रोड पर एक युवक से देशी पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया है. आरोपित को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. वह हत्या के एक प्रकरण में पिछले चार पांच माह से जमानत पर था. वक्त हत्या कांड वह नाबालिग था. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अब उसे पकड़ा है. इस बारे में उससे अब पूछताछ की जा रही है.
नागौरी गेट थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि डीएसटी पूर्व की सूचना मिली कि किला रोड पर बिजली घर के पास में आने वाले एक युवक के पास में अवैध हथियार हो सकता है. इस पर नागौरी गेट पुलिस ने किला रोड पर नाकाबंदी कर हुलिया के आधार पर एक बाइक सवार युवक को रूकवाया. उसके पास में बैग में एक देशी पिस्टल और देशी कट्टा मिला. इस आरोपित युवक खटिकों का बास महामंदिर निवासी कुलदीप पुत्र दिनेश नागौरी को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया.
थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि आरोपी कुलदीप पीलवा हाउस में यश खींची मर्डर केस में पकड़ा गया था. तब वह नाबालिग था. चूंकि अब वह बालिग हो चुका है. वह मर्डर केस में चार पांच माह पहले ही जेल से छूटा था. वह अवैध हथियार कहां और किससे लाया इस बारे में अग्रिम पूछताछ की जा रही है.
/ सतीश
You may also like
अमेरिका व चीन की तनातनी से शिखर पर पहुंचा सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
BSNL का सस्ता एनुअल प्लान, 1200 रुपये से भी कम कीमत वाले प्लान में 3GB डेटा का फायदा, जानें बेनिफिट्स
सेरेना विलियम्स ने सुपर बाउल में टेलर स्विफ्ट के लिए ऑटोग्राफ की कोशिश की
संदीप शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 11 बॉल का ओवर डालकर डूबोई टीम की लुटिया
बर्तन मांजने वाले से लेकर शेफ तक इतनी मोटी कमाई करते हैं अंबानी परिवार में काम करने वाले कर्मचारी, जानकर ही पैरों तले खिसक जाएगी जमीन