शिमला, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . टीवी एंकर व वरिष्ठ पत्रकार अंजना ओम कश्यप के खिलाफ राजधानी शिमला में एफआईआर दर्ज हुई है. उन पर वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं. मामले के अनुसार अंजना ओम कश्यप ने एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.
शिकायतकर्ता प्रीत पाल मट्टू, बाबा साहेब अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी शिमला के अध्यक्ष हैं.
उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि 8 अक्तूबर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल का एक वीडियो देखा था. इस वीडियो में एंकर अंजना ओम कश्यप और चैनल के मुख्य संपादक अरुण पुरी ने महर्षि वाल्मीकि से संबंधित एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें उनकी महर्षि वाल्मीकि को लेकर विवादित टिप्पणी की था.
शिकायतकर्ता के अनुसार इस टिप्पणी ने वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है और एक महान ऋषि का अपमान किया गया है, जो अस्वीकार्य है. यह एफआईआर धारा 3(1)(v) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और धारा 299 बीएनएस के तहत पंजीकृत की गई है.
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मामले से संबंधित सभी तथ्यों की जांच की जा रही है.
शिकायतकर्ता प्रीत पाल मट्टू ने कहा कि यह सिर्फ एक समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे समाज के सम्मान का मामला है.
उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी को भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हिम्मत न हो.
गौरतलब है कि इससे पहले Punjab के लुधियाना में भी इसी मामले को लेकर अंजना ओम कश्यप और अरुण पुरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
MYSAA: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का 'खूंखार' अवतार! हाथों में हथकड़ी और बंदूक, मोशन पोस्टर से ही मच गई हलचल
उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य के लिए किसका सेवन` करना है बेहतर
DTU स्टूडेंट्स का 'रोबोटिक देवदूत', आपदा में यूं बचाएगा घायलों की जान, अमेरिका में मिला ₹1.32 करोड़ का इनाम!
इस से कम हो स्पर्म काउंट, तो पुरुषों में बढ़` जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!
MPV और SUV ने किया कमाल तो लुढ़क गई हैचबैक, रेनॉल्ट से सितंबर में बेचीं इतनी गाड़ियां