जम्मू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । आर्मी पब्लिक स्कूल बीडी बाड़ी ने अपने नवनिर्मित लॉन टेनिस कोर्ट का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर 26 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और विद्यालय के संरक्षक मेजर जनरल मुकेश भानवाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ ड्रॉइंग ऑफ द कर्टन के साथ हुआ। इस दौरान ब्रिगेडियर अनिकेत दिलीप देव (अध्यक्ष, एपीएस बीडी बाड़ी), लेफ्टिनेंट कर्नल कंवर रोहित सिंह (एसओ, एपीएस बीडी बाड़ी), और प्रधानाचार्या नीता रावल भी मौजूद रहे।
मेजर जनरल भानवाला ने न केवल छात्रों से संवाद किया बल्कि प्रदर्शन मैच में भाग लेकर अपनी टेनिस प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच की शुरुआत एक शानदार सर्विस से की, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया। उन्होंने छात्रों को खेलों को जीवन का अहम हिस्सा मानते हुए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की स्पेशल एजुकेटर दीक्षा भट को राइजिंग स्टार एडब्ल्यूडब्ल्यूए – अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया, जो स्वयं मेजर जनरल भानवाला द्वारा प्रदान किया गया।
मेजर जनरल भानवाला ने विद्यालय की उत्कृष्ट अधोसंरचना और शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम ने न केवल खेलों के प्रति छात्रों की रुचि को प्रोत्साहित किया, बल्कि विद्यालय की प्रगतिशील सोच और समर्पण को भी उजागर किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
पेड़ से आम गिरा, अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं, पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं˚
बला की खूबसूरत महिला का गंदा कारनामा। चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक˚
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है˚
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान˚
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स