मीरजापुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास में वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन कर विंध्यवासिनी मंदिर आ रहे श्रद्धालुओं की क्रूजर कार चील्ह थाना क्षेत्र के मीरजापुर–औराई मार्ग पर करीब 12 बजे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में दो श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पहुंचाया। दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
चील्ह थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि क्रूजर वाहन में कुल आठ कांवरियें सवार थे, जो वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए मीरजापुर की ओर आ रहे थे। रास्ते में जैसे ही वाहन पुरजागीर गांव के पास पहुंचा, तभी सामने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में छत्तीसगढ़ के भिलाई जनपद दुर्ग निवासी अशोक कुमार तिवारी (73) और रायपुर निवासी ज्योति शर्मा (43) पत्नी प्रदीप शर्मा घायल हो गए। वहीं वाहन में सवार अन्य श्रद्धालु नारायण यादव, आलोक पाठक, धनेश श्रीवास्तव, केसरी, हेम कुमार और मधु दुबे सुरक्षित हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहन मालिकों के बीच आपसी सुलह हो गई है। किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। दर्शनार्थियों को दूसरे वाहन से विंध्यवासिनी दर्शन के लिए भेज दिया गया है।
————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा˚
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स, तभी उसने देख लिया, फिर हुआ कुछ ऐसा˚
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले, फिर कार में खोला ढाबा, अब रोज भरती है कई लोगों का पेट˚
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना˚
ब्रिटेन में नौकरी-पढ़ाई का 'गोल्डन चांस', फ्री में कटा सकते हैं टिकट, जानें क्या हैं शर्तें