– दीपोत्सव पर साकेत महाविद्यालय से निकली 22 झांकियां
-रामायण के सातों कांड पर निकली झांकियों में दिखी राज्यों की लोक कलाएं
– Haryana का फाग और केरल का कथककली लोक नृत्य होंगे आकर्षण का केंद्र
अयोध्या, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
नौवां दीपोत्सव का शोभा यात्रा के साथ sunday को आगाज हुआ. शोभा यात्रा का साकेत महाविद्यालय पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर नगर निगम महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक चंद्रभानु पासवान, पूर्व सांसद लल्लू सिंह व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. राम कथा पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे.
दीपोत्सव न केवल दीपों की जगमगाहट से, बल्कि प्रदेश के विकास और Indian संस्कृति की जीवंत झांकियों से भी सजा हुआ है. योगी सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सूचना विभाग की ओर से 15 आकर्षक झांकियां निकाली गई, जबकि पर्यटन संस्कृति विभाग रामायण के सातों कांडों पर आधारित थीम पर झांकियां प्रस्तुत की. कुल 22 झांकियां साकेत महाविद्यालय में निकली. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की लोक कलाएं और नृत्य दीपोत्सव की शोभा बढ़ा रहे हैं.
संस्कृति विभाग की ओर से रामायण के सात कांडों बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किन्धाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड पर आधारित झांकियां निकाली गई है. ये झांकियां भगवान राम के जीवन और रामायण की शिक्षाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर रही हैं.
रामपथ, भक्ति पथ और अन्य प्रमुख स्थानों पर लाखों दीप जलाए जाएंगे, जो विश्व रिकॉर्ड बनाने की दिशा में एक और कदम होगा. इस आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक भी शामिल होंगे.
————
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
प्राइम वॉलीबॉल लीग: गोवा गार्डियंस ने दिल्ली तूफांस को हराया
पति की दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तों से काट` डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
क्या आपने बनवाया नया QR कोड वाला PAN 2.0? जानिए क्यों है जरूरी
टीवी इंडस्ट्री में 12 घंटे से ज्यादा शिफ्ट न हों, 8-10 घंटे पर्याप्त : कंवर ढिल्लों
तमिलनाडु : मानसून की बारिश के बीच सीएम स्टालिन ने की तैयारियों की समीक्षा, विपक्ष पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप