Next Story
Newszop

अन्नपूर्णा भंडार योजना के तहत ईओआई के लिए आवेदन 29 जुलाई तक

Send Push

जयपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शुरू की गई अन्नपूर्णा भंडार योजना के तहत एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) उत्पादकों और एग्रीगेटर्स के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित की गई है। इच्छुक संस्थाएं 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा एफएमसीजी उत्पादकों/ एग्रीगेटर्स के पैनल गठन के लिए यह नई ईओआई 8 जुलाई को जारी की गई है। इस संबंध में प्री-ईओआई बैठक 15 जुलाई को सुबह 11:00 बजे निगम मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। ईओआई के लिए ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई, शाम 6:00 बजे निर्धारित की गई है।

ईओआई से संबंधित विस्तृत जानकारी एसपीपीपी पोर्टल, ई-प्रोक पोर्टल तथा निगम की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rsfcsc.com पर उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक निगम कार्यालय में उपस्थित होकर या हेल्पडेस्क नंबर 0141-2744484 पर कार्यालय समय में संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अनुसार प्रदेशभर में 5000 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाने है। योजना का मुख्य उद्देश्य अल्प आय वर्ग के परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यकता का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के साथ-साथ उनके माध्यम से जनसाधारण को उच्च गुणवत्ता की मल्टीब्रॉन्ड उपभोक्ता वस्तुएँ उचित एवं प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध कराना भी इस योजना का लक्ष्य है।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now