भीलवाड़ा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के खरेड़ गांव में रविवार को बरसाती नाले में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बच्चे जंगल में बकरियां चराने गए थे, तभी अचानक नाले के गहरे पानी में फिसलकर डूब गए। मृतकों की पहचान सांवर और शैतान भील के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 12 वर्ष थी। यह हादसा रविवार सुबह लगभग 11 बजे हुआ।
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण दोनों बालक अपने घर से बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर निकले थे। इसी दौरान वे बरसाती नाले में डूब गए। जंगल में मौजूद अन्य पशु चराने वालों ने तत्काल घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सवाईपुर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर, मना करने पर भी नहीं की थी शर्मˈ
उज्ज्वल निकम के राज्यसभा में मनोनीत होने पर शाइना एनसी ने दी शुभकामनाएं
ट्रैविस केल्स और टेलर स्विफ्ट का रोमांस: प्यार की नई कहानी
बिहार : नवादा में पुलिस टीम पर हमला, मिर्च पाउडर और केमिकल का किया गया इस्तेमाल
हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरतˈ