रांची, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसके बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सदस्यों और श्रद्धालुओं ने शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि शिबू सोरेन केवल राजनेता नहीं, बल्कि एक युगदृष्टा थे। उन्होंने जीवनभर आदिवासी समाज के हक और सम्मान के लिए संघर्ष किया। ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि उनका नेतृत्व और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं ने शिबू सोरेन के विचारों व आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया।
श्रद्धांजलि सभा में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, विशाल जालान, नंदकिशोर चौधरी, संजय सर्राफ, मधु जाजोदिया, मनीष सोनी, पवन पोद्दार, गोविंद अग्रवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
——–
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश काˈ सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति कीˈ बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकिˈ वे कभी भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करने काˈ ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इसˈ हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार