Next Story
Newszop

पुलिस स्थापना दिवस पर घोषणा : पुलिसकर्मियों का वर्दी और मेस भत्ता बढ़ेगा, समय पर होंगे प्रमोशन

Send Push

जयपुर, 16 अप्रैल . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता और मैस भत्ता बढ़ाने से लेकर कई घोषणाएं की हैं. पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 7000 हजार रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये करने की घोषणा की. कांस्टेबल से इंस्पेक्टर स्तर तक पुलिस वालों का मैस भत्ता 2400 रुपए से बढ़ाकर 2700 रुपये किया जाएगा.

पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मी अब रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे. अब तक रोडवेज की एक्सप्रेस बसों में ही फ्री यात्रा की सुविधा है. पुलिस के काम से प्रदेश या प्रदेश से बाहर जाने पर यह सुविधा मिलती है.

आरपीए में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सेरेमोनियल परेड की सलामी लेने के बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अफसरों और कर्मचारियों मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और पुलिस पदक देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जेलकर्मी, होमगार्ड, नर्सिंगकर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ, वनकर्मियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करने के संकेत दिए हैं.मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के समय पर प्रमोशन के लिए सरकार के स्तर पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.

पुलिस वालों ने मैस, वर्दी भत्ता नहीं बढ़ने पर पिछले दिनों विरोध जताया था. इस पर मुख्यमंत्री ने मांगें पूरी करने की घोषणा की.

इस साल के बजट में पुलिस वालों का मैस भत्ता और वर्दी भत्ता नहीं बढ़ाने पर पुलिसकर्मियों ने नाराजगी जताई थी.

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को सभी जिलों की पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now