ऊना, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । वन विभाग की टीम ने उपमंडल गगरेट के ब्रह्मपुर गांव में बहुमूल्य वन संपदा खैर की लकड़ी का बड़ा जखीरा बरामद किया है। हाल ही में रिजर्व फारेस्ट रिपोह में पांच बहुमूल्य खैर के पेड़ काट लिए गए थे। इसी सिलसिले में वन विभाग की टीं रेंज अफसर राहुल शर्मा की अगुवाई में चोरी की गई लकड़ी की तलाश करती हुई ब्रह्मपुर गांव पहुंची थी और यहां एक घर में ढककर रखी हुई खैर की भारी मात्रा में लकड़ी देखकर वन विभाग की टीम भी दंग रह गई। उसी घर के समीप एक मिनी ट्रक भी खड़ा मिला है। वन विभाग की टीम का दावा है कि यह वही मिनी ट्रक है जो रिपोह के रिजर्व जंगल के समीप खैर के पेड़ों की चोरी के समय देखा गया। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर खैर के पेड़ों के मोच्छों की गिनती में जुटी है जबकि इसकी सूचना अंब पुलिस को दे दी गई है।
ब्रह्मपुर में जिस घर से खैर की बहुमूल्य लकड़ी का जखीरा बरामद हुआ है। यह घर अमित उर्फ लक्की का बताया जा रहा है। अमित उर्फ लक्की को शनिवार को ही गगरेट पुलिस ने बिना वैध कागजात के बिरोजा के एक तीन टीन खरीदने के चलते गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया था।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बिरोजा व खैर चोरी के कई मामले अमित उर्फ लक्की के विरुद्ध दर्ज हैं।
वन रेंज अधिकारी राहुल शर्मा का कहना है कि बड़े पैमाने पर खैर की लकड़ी बरामद हुई है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है। जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
नहाने के पानी में मिला दें एक चुटकी हल्दी, ऐसा होगा चमत्कार, सदियों तक रखोगे याद
मां मुस्लिम आशिक के प्यार में डूबी, बेटी को दलित लड़के से हुआ प्रेम… जब पिता ने रोका तो…….
आज सूर्य dev की कृपा से चमकेगी वृषभ, सिंह और कुंभ समेत इन 5 राशियों की किस्मत, एक क्लिक में पढ़िए सभी राशियों का भविष्यफल
सुपरमैन की बॉक्स ऑफिस पर बढ़ती कमाई: 40 करोड़ के पार जाने की उम्मीद
आज का मीन राशिफल, 20 जुलाई 2025 : कारोबार अच्छा चलेगा, लेकिन परिवार में हो सकती है खींचतान