जलपईगुड़ी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नागेश्वरी चाय बागान प्रबंधक ने श्रमिकों को नकद में 10 प्रतिशत बोनस देना शुरू कर दिया है. sunday सुबह से कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच चाय बागान के कारखाने में बोनस मिलना शुरू हो गया.
उल्लेखनीय है कि नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर पिछले शुक्रवार और Saturday को चालसा-मेटेली राज्य राजमार्ग को जाम कर दिया था. श्रमिकों ने Saturday शाम अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया. अलीपुरद्वार से लोकसभा सांसद मनोज तिग्गा और नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पूना भेंगरा भी श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. आरोप है कि Saturday को पुलिस ने प्रदर्शनकारी श्रमिकों पर लाठीचार्ज भी किया था. इससे पहले 20 सितंबर को बागान अधिकारियों ने घोषणा की थी कि पूजा से पहले 10 प्रतिशत, 31 दिसंबर तक पांच प्रतिशत और फगवा उत्सव के दौरान शेष पांच प्रतिशत बोनस दिया जाएगा. लेकिन श्रमिक इस दर पर बोनस लेने के लिए अनिच्छुक थे. हालांकि, प्रशासन की पहल पर सुबह से नकद में 10 प्रतिशत बोनस मिलना शुरू हो गया है. बोनस लेने के लिए श्रमिकों की भीड़ सुबह लगी हुई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
Rajasthan: भाजपा नेता सतिश पूनिया ने अशोक गहलोत को क्यों बताया चतुर नेता? जाने किस मामले में लिया उनका...
Garud Puran: मृत्यु के बाद आत्मा 13 दिनों तक धरती पर क्यों रहती है? गरुड़ पुराण में किया गया है चौकानें वाला खुलासा
Maharashtra Communal Violence: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सांप्रदायिक हिंसा की कोशिश, पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया
प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना, चोर नेताओं के आरोपों पर तीखा जवाब
रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली के साथ अपने सफर के बारे में किया खुलासा