बलरामपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में पिछले चौबीस घंटे लगातार झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। जिले की कन्हर नदी अपने उफान पर है। एनीकट के ऊपर से पानी फ्लो हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना है। वहीं मंगलवार को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है।
जिले में अब तक 427.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से अब तक 427.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। आज रविवार को तहसील बलरामपुर में 53.3 मि.मी., डौरा-कोचली में 57.0 मि.मी., कुसमी में 83.0 मि.मी, सामरी में 78.3 मि.मी., चांदो में 31.0 मि.मी., शंकरगढ़ में 4.0 मि.मी., रामानुजगंज में 20.4 मि.मी., रामचंद्रपुर में 31.0 मि.मी., राजपुर में 44.7 मि.मी., वाड्रफनगर में 105.5 मि.मी., रघुनाथनगर में 36.2 मि.मी. तथा चलगली में 36.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 48.3 मि.मी. वर्षा हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?