मुरादाबाद, 5 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना हयातनगर में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. इस आग ने थाना परिसर में खड़े कई दोपहिया, चौपहिया व बड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.
थाना हयातनगर प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि आज शाम उन्हें सूचना मिली कि थाना परिसर में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई है. उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही उन्हें आग की सूचना मिली वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया. आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग भी थाने पहुंच गए. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आग बेकाबू होते ही सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई थीं और काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
नाभि में रूई क्यों आती है? आपके साथ भी आ रही समस्या? तो अभी करें ये उपाय ⁃⁃
'तू मेरा बैट लेकर क्या करेगा?' Ishan Kishan से बैट मांगने पहुंच गए थे Mohammad Siraj; हो गए ट्रोल
गर्दन और छाती का कालापन दूर करने के लिए आजमाएं ये नुस्खे, एक हफ्ते में निखर जाएगी रंगत ⁃⁃
बिना कर्लर के भी पा सकते हैं प्राकृतिक रूप से खूबसूरत घुंघराले बाल, घर पर आजमाएं ये आसान उपाय ⁃⁃
स्नेहा रेड्डी ने मुंबई एयरपोर्ट पर बिखेरा जलवा, बच्चों के साथ आईं नजर