रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । तुपुदाना स्थित डुंगरी के ओमप्रकाश नगर में मंगलवार को मां दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन मंगलवार को किया गया। दुर्गा मंदिर निर्माण समिति की ओर से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
समिति के अध्यक्ष मुकेश नायक की अगुवाई में पूजा-पाठ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ। नायक ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा तक मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण सनातन धर्म की परंपराओं को आगे बढ़ाने की सकारात्मक पहल है।
स्थानीय लोगों ने मंदिर निर्माण को गांव की आस्था और एकता का प्रतीक बताया। मंदिर समिति ने सभी ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए इसे एक जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया।
पूजन अनुष्ठान में मुख्य रूप से टाइगर संदीप नायक, रौनक कुमार नायक, आकाश नायक, कृष्णा नायक, शक्ति नायक, कैलाश नायक, मोहित सिंह, कोमल देवी, शोभा देवी, शांति देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान समाज में जनस्वास्थ्य चेतना को देते हैं नई दिशा :शुक्ल
आईएएस सिबी चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटाया