– शहर की स्वच्छता के लिए ऊर्जा मंत्री के साथ दौड़े शहरवासी
ग्वालियर, 13 अप्रैल . ग्वालियर हमारा घर है, हमारी आत्मा है. ग्वालियर की जनता के साथ, ग्वालियर की जनता के लिए और ग्वालियर की जनता के द्वारा, हर कोने को हरा-भरा, सुरक्षित और प्रेरणादायक बनाना हम सभी का कर्तव्य भी है और सपना भी. आइए, हम सब मिलकर ग्वालियर के लिए यह नया बदलाव लाएं.
यह बात रविवार को जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा आयोजित मिनी मैराथन दौड़ के समापन अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही. इस दौड़ का शुभारंभ घासमंडी चौराह से ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया तथा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए किलागेट होते हुए हजीरा चौराह पर समापन हुआ.
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर को स्वच्छ हरा-भरा और नशा मुक्त बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा बीते तीन माह से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत यह मिनी मैराथन आयोजित की गई. इस मैराथन में विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षणिक, खेल, और संगठनों के साथ-साथ महानगर के प्रबुद्धजनों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई.
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि हर कदम पर एक ही भावना थी, हम बदलेंगे, तो हमारा ग्वालियर बदलेगा का एक संदेश था. यह सिर्फ दौड़ नहीं, एक संकल्प है, अपने शहर, अपनी पीढ़ी, अपने शहर और अपनों के भविष्य के लिए. आप सभी ने आज मिनी मैराथन में भाग लेकर केवल पसीना नहीं बहाया, बल्कि ग्वालियर को स्वच्छ, स्वस्थ और नशा मुक्त बनाने के अपने संकल्प को जनसहभागिता के साथ और प्रबल किया है.
तोमर
You may also like
Sexual Health: पुरुषों की यौन ताकत को बढ़ा देता है ये उष्णकटिबंधीय फल, सेवन करने के बाद आ जाएगी घोड़ेे जैसी ताकत
PM Vishwakarma Yojana: जाने कौन लोग हैं इसके लिए पात्र और मिलते हैं योजना में कौन कौन से लाभ
महिलाओं के पीरियड्स के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें
North Korea Building Its Largest Warship Yet: Satellite Images Reveal Kim Jong Un's Naval Ambitions
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: गैस कनेक्शन की नई पहल