– तीन दिन में साफ-सफाई के निर्देश, अंत्येष्टि स्थल के लिए भूमि निरीक्षण पर पहुंचे थे अधिकारी
मीरजापुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए बुधवार को पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) संतोष कुमार ने निरीक्षण के दौरान गांवों में फैली गंदगी और बदहाल आरआरसी सेंटर की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को फटकार लगाते हुए तीन दिन में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
डीपीआरओ संतोष कुमार बिशनपुर, चौखड़ा और भीटी गांव में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बिशनपुर और चौखड़ा के आरआरसी सेंटरों की हालत भी देखी। बिशनपुर में आरआरसी सेंटर के तीनों सेट पूरी तरह उखड़ चुके थे और गांव में कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। वहीं चौखड़ा में जलजमाव, खुले में शौच और सड़कों पर बिखरे कूड़े को देखकर अधिकारी भड़क उठे।
डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान को फटकार लगाते हुए गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल सुधारने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन दिन के अंदर गांव को साफ नहीं किया गया तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गांव में संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी जताई। निरीक्षण के दौरान एडियो पंचायत के श्रीकृष्ण उपाध्याय, विशाल श्रीवास्तव, दिव्या सिंह सहित अन्य ब्लॉक कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
ग्वालियर राजवंश की परंपरा का 'महाराज' ने किया पालन; ताजिए में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की सेहराबंदी
बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण
कन्नौज डीएम की अनूठी पहल: शिकायत लेकर आये फरियादियों को दिए फलदार पौधे
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले