लखनऊ, 8 नवम्बर (Udaipur Kiran) . लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के थाना बंथरा क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, पांच अक्टूबर को ग्राम बंथरा डाकखाना के पास दीक्षित हार्डवेयर के घर में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतका के पिता अशोक कुमार तिवारी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
Saturday को बंथरा पुलिस ने मुख्य आरोपी पीयूष दीक्षित (30) पुत्र शिवप्रकाश, निवासी ग्राम बंथरा बाजार को उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हाल ही में कानपुर में हुए सड़क हादसे में उसके पैर में चोट लगी थी और वह इलाज के बाद 31 अक्टूबर को घर लौटा था. थाना बंथरा के प्रभारी निरीक्षक श्याम जी मिश्रा ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक श्याम जी मिश्रा और उपनिरीक्षक सहदेव शामिल थे.
(Udaipur Kiran) / Harsh Gautam
You may also like

आम आदमीˈ की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान﹒

कैंसर होनेˈ से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे लक्षण ना करें इग्नोर﹒

चंपारण और मिथिलांचल के नतीजे 2025 में भी निर्णायक? ग्राउंड रिपोर्ट

ट्विंकल खन्ना बोलीं- आज के बच्चे कपड़ों की तरह पार्टनर बदलते हैं, भड़के यूजर्स और बोले- और बदतर होती जा रही हो

कमर सेˈ लेकर जोड़ों तक के दर्द को चुंबक की तरह खींच लेगा यह देसी तेल, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया बनाने का तरीका﹒




