संदेशखाली, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायमंगल नदी के किनारे स्थित संदेशखाली के आतापुर खियाघाट की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। स्थानीय निवासियों द्वारा वर्षों से यहां एक पक्की (कंक्रीट) जेटीघाट निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
खियाघाट की वर्तमान स्थिति इतनी जर्जर है कि वह अब उपयोग के लायक भी नहीं रह गया है। इसके बावजूद प्रतिदिन हजारों लोग इसी घाट के रास्ते नदी पार करते हैं। यात्रियों को कुछ ईंटों और कमजोर खंभों के सहारे नाव तक पहुंचना पड़ता है, जो किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकता है।
बाइक और साइकिल लेकर यात्रा करने वालों को और भी अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। घाट पर रात के समय कोई रोशनी व्यवस्था नहीं है, जिससे सूर्यास्त के बाद यह घाट पूरी तरह से अनुपयोगी हो जाता है।
संदेशखाली ब्लॉक-2 का एकमात्र ग्रामीण अस्पताल संदेशखाली ग्रामीण अस्पताल खुलना इलाके में स्थित है। ऐसे में जब किसी मरीज को आतापुर से उस अस्पताल तक ले जाना होता है, तो खियाघाट की खस्ताहाल स्थिति के कारण मरीज के परिजनों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
घाट के लंबे समय से नाविक रहे राधेश्याम दास ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से नई जेटी के निर्माण की मांग की है, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उनका कहना है कि इस घाट पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
नित्य यात्रा करने वाले लोग भी अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहते हैं कि पूर्णिमा के समय जब नदी का जलस्तर कम हो जाता है, तब उन्हें लगभग जेटी के अंतिम सिरे तक जाकर नाव में चढ़ना पड़ता है, जो बेहद खतरनाक होता है।
स्थानीय निवासी स्वप्न दास ने बताया कि हर चुनाव के समय नेता लोग यहां आकर नई जेटी बनाने का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव बीतते ही सब भूल जाते हैं। प्रशासन घाट की दयनीय स्थिति को देखकर भी चुप बैठा है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द एक नई और सुरक्षित जेटी का निर्माण कराया जाए।
इस संबंध में संदेशखाली के विधायक सुकुमार महात ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने यह मामला अभी सुना है। जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर इस खियाघाट को नए सिरे से बनवाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
कुआलालंपुर : चीन-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित
बिहार : वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में अब तक 66 प्रतिशत मतदाता कवर, 15 दिन बाकी
संजय निषाद का विपक्ष पर तीखा हमला, राहुल गांधी को दी गुरु बदलने की सलाह
शी चिनफिंग ने वैश्विक सभ्यता संवाद पर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को बधाई पत्र भेजा
हिसार: स्कूल संचालक की दो छात्रों ने की हत्या