गुवाहाटी, 27 जून (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध अंबुबासी मेले के समापन पर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नीलाचल पर्वत स्थित मां कामाख्या धाम में पूजा-अर्चना कर देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर परिसर की आध्यात्मिक शांति और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच उन्होंने कहा कि हर बार मां कामाख्या के दर्शन से उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। उन्होंने देशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए आने वाले दिनों के लिए मां से आशीर्वाद मांगा।
उल्लेखनीय है कि असम की नीलाचल पहाड़ियों पर स्थित भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर के कपाट गुरुवार सुबह खोल दिए गए थे। चार दिवसीय विराम के बाद मंदिर के कपाट खोले गए। यह अवसर केवल मंदिर के खुलने भर का नहीं था, बल्कि अंबुबासी महापर्व के विधिवत समापन का भी प्रतीक होता है। यह एक ऐसा पर्व है, जो देवी कामाख्या के मासिक धर्म और स्त्रीत्व की पवित्रता को समर्पित है।
मंदिर के गर्भगृह के द्वार गुरुवार सुबह 5:00 बजे आम भक्तों के लिए खोले गए थे। इससे पहले, रात 3:19 बजे अंबुबासी की ‘निवृत्ति’ (अर्थात देवी के मासिक विश्राम की समाप्ति) की औपचारिक घोषणा हुई। मंदिर परिसर को परंपरागत विधियों से शुद्ध किया गया, देवी को नए वस्त्र और आभूषण पहनाए गए। इसके बाद देवी के दर्शन के लिए गर्भगृह आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, जवाबी कार्रवाई पर टैरिफ में वृद्धि की चेतावनी भी दी
सीएम धामी के पास सेना के मेजर की पहुंची शिकायत, मुख्यमंत्री ने फोन उठाया और...
गौतम अदाणी ने उद्यमियों से भारत का पहला एआई-पावर्ड स्पाइनल डायग्नोस्टिक प्लेटफॉर्म बनाने का किया आग्रह
अभिनय के साथ संगीत में भी शुभांगी अत्रे की रुचि, बोलीं- 'मेरी आत्मा में बसा है यह'
कांगो में हैजा का प्रकोप 'गंभीर दौर' में पहुंचा, सरकार अलर्ट