पटना, 06 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस रविवार काे पटना पार्टी मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने ध्वजाराेहन के बाद पत्रकाराें से बात करते हुए कहा कि स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश, जिला और बूथ स्तर पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
उन्हाेंने कहा आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है और भाजपा काे इस उंचाई तक पहुंचाने में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं का समर्पण रहा है.उन्हाेंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी भाजपा काे आगे बढ़ा रहे है और उन्हीं के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. प्रदेश कार्यालय में मनाया गया
भाजपा की प्राथमिकताओं की चर्चा करते हुए डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने देश की विचारधारा, विरासत और संस्कृति को प्राथमिकता दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने की दिशा में कार्य कर रहे है.
पत्रकाराें के पूछे गये सवाल पर उन्हाेंने वक्फ संशोधन बिल पर तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा तेजस्वी यादव का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने 2010 में खुद इस बिल की जरूरत बताई थी. तेजस्वी को राजनीति विरासत में मिली है, वे चांदी के चम्मच से राजनीति कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने सभी समुदायों की राय लेकर बिल तैयार किया है. बिल को संसद में लाने से पहले ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी ने देशभर के लोगों से सुझाव लिए. लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी से यह कानून बना है.
—————
/ चंदा कुमारी
You may also like
भारत- 'एक विश्वसनीय विकास साथी'.. पड़ोसी देशों ने भारत के चरित्र को एक नया नाम दिया है..
बीमा के सवा करोड़ पाने के लिए मौत की साजिश,खुद को मरा दिखाने के लिए कब्र से निकालकर कार में जलाया शव… ⁃⁃
पीएम मोदी ने श्रीलंका में इस मंदिर के किए दर्शन, रेलवे ट्रैक का किया उद्घाटन, जानें
जब गौतम बुद्ध बोले – हर शख्स की चार पत्नियां होती है, साथ सिर्फ चौथी वाली देती है ⁃⁃
क्रिस इवांस की छिपी प्रतिभाएँ: टैटू आर्टिस्ट ने किया खुलासा