कछार (असम), 18 अप्रैल . कछार जिले के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के दो जिला परिषद क्षेत्रों और 19 क्षेत्रीय पंचायत सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुई है.
क्षेत्र में कुल चार जिला परिषद सीटों में से दो पर भाजपा प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
विशेष रूप से, बरथल-हरिनगर सीट से बिजेयता महतो विजयी घोषित किए गए हैं, वहीं लखीपुर-दिलखुश सीट से सीमा देब निर्विरोध जीत गई हैं.
इसके अलावा, इस क्षेत्र के अंतर्गत कुल 31 पंचायत सीटों में से 19 पर भाजपा के उम्मीदवार बिना किसी मुकाबले के विजयी घोषित किए जा चुके हैं.
यह प्रदर्शन पंचायत चुनाव में भाजपा की मजबूत स्थिति को दर्शाता है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
जैसे ही आया एमएस धोनी का नाम रवि अश्विन ने कराया पैनलिस्ट को चुप, यहां जाने क्या है पूरा मामला
'तुम्हें दिल्लगी' को रीक्रिएट करना मेरे लिए सम्मान और चुनौती की बात : जुबिन नौटियाल
वैज्ञानिकों ने स्वस्थ और कैंसरग्रस्त कोशिकाओं की पहचान के लिए विकसित किया नया तरीका
Birthday Special: अरशद वारसी को इस फिल्म से बॉलीवुड में मिली विशेष पहचान, जानें उनसे जुड़ी ये रोचक बातें
Cough syrup for kids: बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार का बड़ा फैसला, खांसी की इन 4 दवाओं पर लगाई रोक