जम्मू, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने नौरियन (राजौरी) के 20 छात्रों और 2 शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय एकता दौरे का शुभारंभ किया। इस शैक्षिक यात्रा के अंतर्गत दल चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कन्याकुमारी और दिल्ली सहित देश के प्रमुख शहरों का भ्रमण करेगा। यात्रा के दौरान छात्र न केवल देश की विविध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू होंगे, बल्कि महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और शैक्षिक स्थलों का भी दौरा करेंगे। चेन्नई स्थित प्रतिष्ठित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में वे पासिंग आउट परेड का साक्षी बनेंगे। इसके अतिरिक्त, छात्रों को भारत के राष्ट्रपति और थलसेनाध्यक्ष (सीओएएस) से मिलने का भी अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें राष्ट्र के नेतृत्व और शासन तंत्र की गहरी समझ प्राप्त होगी।
भारतीय सेना की यह पहल जम्मू-कश्मीर के युवाओं को सशक्त बनाने और उनके दृष्टिकोण को व्यापक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सेना का मानना है कि भारत की सांस्कृतिक विविधता से परिचय कराकर छात्रों में राष्ट्रीय गौरव, समावेशिता और सहयोग की भावना मजबूत होगी। इस दौरे से युवा पीढ़ी को समृद्ध अनुभव प्राप्त होंगे, जो उन्हें भविष्य में एक समृद्ध और सामंजस्यपूर्ण भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
चंदा नर्सिंग होम का उद्घाटन, दरभंगा के ग्रामीण क्षेत्र को मिली आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा
बिहार के अररिया में ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार दो की मौत
फिलीस्तीन का झंडा लहराने वालों पर कार्रवाई करे पुलिस : अश्विनी चौबे
प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला में बच्चों ने दिलाई प्रतिभा
एसएसबी ने तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे 600 किलो यूरिया किया जब्त