New Delhi, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली स्थित लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम हुए कार विस्फोट को एक घृणित आतंकवादी कृत्य करार देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया गया.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि बैठक की शुरुआत में मंत्रिमंडल ने इस आतंकवादी घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता है. मंत्रिमंडल ने दुनिया भर की कई सरकारों द्वारा व्यक्त एकजुटता और समर्थन के लिए भी अपनी सराहना व्यक्त की. मंत्रिमंडल ने प्रतिकूल परिस्थितियों में साहस और करुणा के साथ काम करने वाले अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और नागरिकों की समय पर और समन्वित प्रतिक्रिया की सराहना की.
मंत्रिमंडल ने पारित अपने प्रस्ताव में कहा कि राष्ट्र ने एक जघन्य आतंकी घटना देखी है, जो देश विरोधी ताकतों द्वारा की गई है. इस विस्फोट में कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए हैं. मंत्रिमंडल ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
प्रस्ताव में कहा गया कि सरकार इस बर्बर और कायराना कृत्य की कड़ी निंदा करती है तथा आतंकवाद के सभी स्वरूपों और रूपों के प्रति अपनी शून्य सहिष्णुता की नीति को दोहराती है. मंत्रिमंडल ने इस कठिन समय में विश्व के कई देशों की ओर से व्यक्त की गई एकजुटता और समर्थन के लिए भी आभार जताया.
बैठक में मंत्रिमंडल ने आपातकालीन सेवाओं, चिकित्साकर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिन्होंने संकट की घड़ी में साहस और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया.
मंत्रिमंडल ने निर्देश दिया है कि इस घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर ढंग से की जाए ताकि इसके अपराधी, सहयोगी और प्रायोजक शीघ्र चिन्हित कर न्याय के कटघरे में लाए जा सकें.
सरकार ने स्पष्ट किया है कि देश की सुरक्षा और प्रत्येक नागरिक की रक्षा के लिए उसकी प्रतिबद्धता अटूट है और स्थिति पर उच्चतम स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like

जापान मास्टर्स 2025: लक्ष्य सेन और प्रणय दूसरे दौर में, किरण और आयुष का सफर हुआ समाप्त

झारखण्ड को आतंकवादियों का स्लीपर सेल बनाने वाले झामुमो को राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने का अधिकार नहीं: आदित्य साहू

HAQ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले हफ्ते में 13.75 करोड़ की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

पाकिस्तानी न्यूज एंकर की हंसी बनी चर्चा का विषय




