देहरादून, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य में लगातार बारिश के चलते हालत बिगड़ते जा रहे हैं। गंगा, यमुना, गोमती, सरयू, अलकनंदा समेत अन्य प्रमुख नदियां खतरे के निशान के आसपास पर बह रही है। इसी बीच माैसम विभाग ने राज्य के कई जिलाें में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन नदियों के किनारे विशेष सतर्कता बरती रही है और यहां के आवासीय भवन खाली करवाए जा रहे हैं और पुलिस लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सचेत कर रही है। वहीं गाड-गदेरों के नजदीक आवासीय भवनों को भी सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार काे 24 घंटे में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी के कुछ स्थानों में भारी वर्षा के बाढ़ व जलभराव का अलर्ट जारी किया है। राज्य की प्रमुख नदियां पहले से ही खतरे के निशान के पास बह रही है।
देहरादून की बिंदाल, टौंस, रिस्पना व सौंग नदियों के किनारे लोगों को प्रशासन ने चेतावनी दी है। लगातार बारिश और नदियों का जल स्तर बढ़ने से कई आवासीय भवन खतरे में हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में सभी जिलों को चेतावनी जारी की है। जिलों को सभी आवश्यक संसाधन जुटाते हुए बारिश को देखते हुए सर्तक रहने को कहा गया है।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने जारी की गाइड लाइन
अनुसचिव राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के ड्यूटी ऑफिसर नंदराम सिंह ने जिलों को गाइड लाइन जारी की है। गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने को कहा गया है।
-प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरतें।
-किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये।
-आपदा प्रबन्धन प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
-राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, लोनिवि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, सीमा सड़क संगठन आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
-समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रों में बने रहेंगे।
-समस्त चौकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सैट आदि सहित हाई अलर्ट पर रहेंगे।
-किसी भी अधिकारी, कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
-अधिकारी बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट, कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने की उचित कार्यवाही करेंगे।
-इस अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाये।
-विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाये।
-असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाये।
-संबंधित जनपदों के जिला सूचना अधिकारी चेतावनी को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे व आम जनमानस को सूचित किया जाए कि वह इस अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकले।
-भू-स्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
-समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 0135-2710334, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम काˈ सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा
Harley-Davidson X440: भारत में लॉन्च हुआ दमदार 440cc क्रूजर, उठाएं प्रीमियम बाइकिंग का मजा
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
Oppo Reno13 Pro 5G: प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Joe Clarke के काल बने Rashid Khan, डाइव करके पकड़ा भयंकर बवाल कैच; देखें VIDEO