नागौर, 17 अप्रैल . जायल उपखंड क्षेत्र के अंबाली चौराहे पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां, बेटा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई. ये तीनों एक पंचर की दुकान पर खड़े होकर बाइक में हवा भरवा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कैंपर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद कैंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया.
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बरनेल गांव के चोटियों की ढाणी निवासी बाना (45), उसका पुत्र अहमद रजा (22) और पोता अवेस (10) के रूप में हुई है. एएसआई रामप्रकाश ने बताया कि कैंपर की टक्कर इतनी भीषण थी कि अहमद रजा और अवेस के शव हवा में उछलकर पास के खेत में जा गिरे, जबकि बाना की देह कैंपर के नीचे कई फीट तक घिसटती चली गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. भीड़ ने बेलगाम कैंपर वाहन पर जमकर गुस्सा उतारा और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी विरोध और नाराजगी का सामना करना पड़ा.
—————
/ रोहित
You may also like
19 अप्रैल को इन राशियों की कुंडली को मिलेगा सितारों का साथ
आज का पंचांग 19 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक दालें: जानें कौन सी दालें हैं खतरनाक
चीन में महिला के कान में मिली मकड़ी का परिवार, डॉक्टरों ने किया सफल इलाज
पेट में गैस और एसिडिटी से राहत पाने के उपाय