नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी के सभी 11 जिलों में मिनी सचिवालय स्थापित किए जा रहे हैं, जहां अधिकारियों को आवश्यक संसाधन, अधिकार और स्टाफ उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने यह बातें शनिवार को अलीपुर डीएम कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट कमिटी चेयरमैन कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व इन्हीं संकल्पों को मूर्त रूप देते हुए उत्तर जिला के डीएम कार्यालय को पूरी तरह रेनोवेट करके जनता की सेवा का सशक्त केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय लोग अपनी समस्या सीधे डीएम कार्यालय में दर्ज कराकर त्वरित समाधान पा सकेंगे। यही है जवाबदेह शासन का नया स्वरूप।
इस अवसर पर सांसद योगेंद्र चंदोलिया, कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राजराज, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। यह जानकारी मुख्यमंत्री अपने एक्स अकाउंट पर साझा की।
इसे पहले मुख्यमंत्री ने शनिवार काे अलीपुर में युवा साथियों और स्वच्छताग्रहियों के साथ दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान को आगे बढ़ाया। कहा कि दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हमारे स्वच्छता कर्मियों की निस्वार्थ सेवा वास्तव में राष्ट्र-निर्माण का पुण्य कार्य है। उनका समर्पण हर दिल्लीवासी के लिए प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी कूड़ा दिखे, वहां सफाई को अपनी जिम्मेदारी मानकर तुरंत एक्शन लेने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाना है।
——————–
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के बारे में हितेश जैन की टिप्पणी उनकी व्यक्तिगत राय : न्यायमूर्ति अजीत सिन्हा
कन्या राशि वाले ध्यान दें! 31 अगस्त को सितारे लाएंगे ये बड़ा बदलाव
हिंदू-मुसलमान कर सत्ता तो हासिल की जा सकती है पर देश नहीं चलाया जा सकता : मौलाना अरशद मदनी
समाज में अपनत्व को जगाने का कार्य स्वयंसेवक करता हैः सरसंघचालक डॉ. भागवत
'मेरे सास-ससुर को परेशान मत करो..', बॉयफ्रेंड संग भागी लड़की तो...जानें पूरा मामला