लखनऊ, 24 मई . राजधानी लखनऊ में गोमती नगर क्षेत्र स्थित आंबेडकर पार्क के दीवार पर आपरेशन सिंदूर को लेकर अभद्र टिप्पणी लिखी गयी. इस मामले का लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने संज्ञान लेते हुए टिप्पणी काे रंग कराते हुए जांच शुरू कर दी है.
आंबेडकरवादी अधिवक्ता मंगेश के अनुसार बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के नाम से बने हुए लखनऊ शहर के बीचोबीच आलीशान पार्क की दीवार को समाजवादी पार्टी से जुड़ी महिला नेत्रियों ने अभद्र टिप्पणी लिखकर गंदा कर दिया था. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिसकर्मियों ने दीवार पर अतिरिक्त रंग लगाकर लिखे हुए हिस्से को छुपा दिया है.
बताया जा रहा है कि आंबेडकर पार्क की दीवार पर लाल रंग से पेटिंग करते हुए समाजवादी पार्टी की महिला नेत्रियों की फोटो खींची गयी थी. महिला नेत्रियों ने वॉल पेंटिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी की थी. उन्होंने लिखा था कि काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बह रहा होता तो पहलगाम में जान गंवाने वालों को न्याय मिल गया होता.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मनप्रीत उर्फ काकू को किया गिरफ्तार
सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए: डॉ. नरेश बंसल
आसमान से आपके दरवाजे तक: Amazon की ड्रोन डिलीवरी का कमाल
राजसमंद में स्लीपर बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत, वीडियो में जानें ड्राइवर को झपकी आने से हुआ एक्सीडेंट
कौन है ये खूबसूरत लड़की? जिसके पलटते ही ऐश्वर्या राय का नूर लगा पानी कम, साड़ी में प्रणिता की फोटो खींचने मची होड़