धर्मशाला, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना डमटाल के भदरोया में अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना डमटाल में माइंस एंड मिनिरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । जिसमें आरोपी बलराम सिंह पुत्र हरवंस सिंह, सुनील कुमार पुत्र शमशेर सिंह, सौरभ चौधरी पुत्र जरनैल सिंह व मुरीद अली पुत्र मखन दीन के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा ऱही है।
अवैध खनन के 469 चालान, 38 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला
जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2025 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये अभी तक 14 मामले दर्ज किये गये हैं। उपरोक्त मामलों में 32 वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। इसके अलावा 469 चालान किये गये हैं तथा अवैध खनन में शामिल आरोपितों से 38 लाख 92 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
दान में न करें ये गलतियाँ: जानें अशुभ वस्तुएँ
किडनी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आदतें और उनसे बचने के उपाय
Aaj Ka Panchang : सोमवार को भाद्रपद प्रतिपदा, जानिए किस समय कोई भी कार्य करना रहेगा शुभ और राहुकाल का पूर्ण विवरण
शकरकंद के पत्तों की चाय बनाकर पीयें, परिणाम जानकर हैरान हो जाएंगे
सूर्य देव के आशीर्वाद से आजन इन राशियों के नौकरी-पेशा और व्यापार में होगी जबरदस्त वृद्धि, जाने किन्हें लेनदेन में बरतनी होगी सावधानी