– राजनैतिक दलों से समन्वय स्थापित कर बीएलए की तैनाती में लाएं तेजी
-मतदान कार्मिकों के लिए समय-समय पर आयोजित करें प्रशिक्षण कार्यक्रम
देहरादून, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । निवार्चन आयुक्त डॉ. सुखवीर सिंह संन्धु ने प्रदेश में युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के दृष्टिगत व्यापक अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदान प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकों की राज्य व जिला स्तरीय प्रशिक्षण के लिए मास्टर प्रशिक्षक को विशेष रुप से तैयार किया जाए।
मंलगवार को देहरादून में निर्वाचन गतिविधियों के सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखवीर सिंह सन्धु ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊ मंडल में एक-एक ट्रेनिंग सेंटर चिन्हित किया जाए, जहां समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पादित किए जा सकें।
चुनाव आयुक्त ने प्रदेश में बूथ लेवल एजेंट्स की तैनाती के लिए राजनैतिक दलों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रक्रिया में तेजी लाई लाने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार नए सिरे से प्रदेश में नए बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की तैनाती की प्रक्रिया गतिमान है। राज्य स्तर पर डीईओ,ईआरओ,बीएलओ सुपरवाईजर, बीएलओ एवं बीएलए के प्रशिक्षण के लिए आगामी अगस्त एवं सितंबर माह में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राजनैतिक दलों की ओर से बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है जिसे जल्द सम्पन्न कर दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम का खाका भी तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग के नए दिशा-निर्देशों के क्रम में 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी के पोलिंग बूथ व 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले पोलिंग बूथ के मानकअनुसार प्रदेश में लगभग एक हजार नए पोलिंग बूथ स्थापित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून डॉ. सविन बंसल, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी,उप जिलाधिकारी डॉ अपूर्वा सिंह उपस्थित रही।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
परिवहन निगम के ड्राइवर-परिचालकों को मिला 10000 रुपये का बोनस, महाकुंभ में सेवा का मिला लाभ
यमन में मौत की सजा काट रही भारतीय नर्स निमिशा प्रिया के लिए बुरी खबर, इस तारीख को दी जाएगी फांसी
Heavy Rain CG: सड़कें लबालब, घर बने स्वीमिंग पुल, 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 4 में भीषण बरसात, दो दिन राहत नहीं
गोपाल खेमका को मारने के लिए शूटर खोजने वाला उमेश बना कातिल, सुपारी ठुकराने वाला राजा एनकाउंटर में मारा गया
विदेश में कहां जॉब करने पर बचेगा ज्यादा पैसा? देखें सबसे सस्ते और महंगे देशों की लिस्ट