कटिहार, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस योजना के तहत, जीविका कटिहार द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक, महापौर, उप महापौर, जिला परिषद अध्यक्षा, जिलाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत, महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। योजना के तहत, प्रत्येक परिवार से एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किश्त के तहत 10,000 रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत 6 महीने के बाद उनकी रोजगार की स्थिति को देखते हुए 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है।
इस योजना के लिए जीविका द्वारा ग्रामीण स्तर पर गठित महिला ग्राम संगठन के द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों का बैठक किया जा रहा है, जिसमें ग्राम संगठन की पदधारियों के द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों का मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का आवेदन तैयार करवाया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। योजना के तहत 7 सितंबर से 22 सितंबर तक 280 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 200-250 महिलाओं को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
रोलर कोस्टर जैसे मार्केट में इन 10 Smallcap Stocks का सुपरहिट शो! 3 महीने में 224% तक का मल्टीबैगर रिटर्न
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर` भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
भारत की परंपराओं और भाषा पर आधारित कहानियां अमिट छाप छोड़ती हैं: विनीत कुमार सिंह
महिला विश्व कप: बेथ मूनी का यादगार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 222 रन का लक्ष्य
राधेश्याम बारले बर्थडे स्पेशल: छत्तीसगढ़ की नृत्य कला 'पंथी नृत्य' को दिलाई विदेश में पहचान, छोटी उम्र से शुरू किया नृत्य