Next Story
Newszop

निलिया महादेव झरने पर युवक डूबा, तीन को बचाया

Send Push

चित्तौड़गढ़, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही झरनों एवं पर्यटन स्थलों पर हादसे की घटनाएं भी सामने आने लगी है। रविवार शाम को निलिया महादेव झरने के यहां एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वहीं तीन युवक तेज बहाव में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची हैं। मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया है, जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

जानकारी में सामने आया कि सावन मास की शुरुवात के साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात जारी है। इससे जलाशयों में तो आवक हो ही रही है पर्यटन स्थल भी गुलजार है। जिले के कई क्षेत्रों में रविवार को भी अवकाश हुई। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित निलिया महादेव झरने पर लोग रविवार को अवकाश के दिन पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान यह हादसा सामने आया। यहां एक युवक के डूबने से मृत्यु हुई जबकि तीन अन्य पानी के बहाव के बीच में फंस गए थे। जानकारी मिली है कि झरने में अपराह्न तक बहाव ज्यादा तेज नहीं था। ऐसे में कुछ युवक झरना गिरने से करीब 300 मीटर आगे पानी में बैठे थे। अपराह्न में हुई बरसात के कारण झरने का बहाव तेज हो गया। इससे यह तीनों युवक पानी में फंस गए। इसकी जानकारी मिलने पर मंदिर पर मौजूद लोग और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इन्होंने रस्सा मंगवाया और एक के बाद एक कर तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान पिकनिक मनाने आए अन्य लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। इन युवकों को निकालने के दौरान झरने की और से ही एक और युवक बह कर आता दिखाई दिया। इसे भी रेस्क्यू में लगे युवकों ने पानी के बीच एक चट्टान पर रखा और होश में लाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए। बाद में इस युवक को भी बाहर पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला। मामले की जानकारी मिलने पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी लेकर मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि जिन्हें बचाया वह और जिसकी डूबने से मौत हुई वह साथी थे या अलग-अलग पिकनिक मनाने आए थे।

इधर, प्रत्यदर्शी चित्तौड़गढ़ निवासी दिनेश काकड़ा ने बताया कि अवकाश के चलते परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए थे। निलिया महादेव पहुंचे तो यहां तीन युवक पानी के बीच में फंसे हुवे थे। स्थानीय लोगों ने रस्सी की सहायता से उन्हें बाहर निकाला। वहीं एक अन्य युवक डूब गया। दिनेश काकड़ा ने बताया कि पानी का बहाव काफी तेज था। अचानक झरने का बहाव बढ़ गया था।

बस्सी थानाधिकारी मनीष वैष्णव ने बताया कि युवक के डूबने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके शव को बस्सी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य किसी के पानी में फंसे होने की जानकारी नहीं है। इस युवक के साथ और कोई था या नहीं इसकी जांच की जा रही है। शव शिनाख्तगी के बाद मामले की आगे जांच होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Loving Newspoint? Download the app now