Next Story
Newszop

रामभक्त हनुमान की भक्ति में झूमे धर्मालुजन, संगीतमय सुंदरकांड से हुआ हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ

Send Push

मन्दसौर, 10 अप्रैल . श्री बड़े बालाजी मंदिर बस स्टेण्ड पर हरिभक्त मण्डल उज्जैन द्वारा प्रस्तुत संगीतमय सुंदरकांड के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव का श्री गणेश हुआ. इस दौरान मंदिर का आकर्षक रूप से सजाया गया व भगवान बड़े बालाजी का मनमोहक श्रृंगार किया गया.

उज्जैन के प्रसिद्ध कथावाचक हरिओम उपाध्याय के मुखारविंद से प्रात: 11 बजे शुरू हुआ संगीतमय सुंदरकांड सायंकाल तक चलता रहा. भगवान राम व हनुमान के भजनों पर भक्त भक्ति में खूब झूमे. इस आयोजन के दौरान जो भी भक्त मंदिर आया वह सुंदरकांड की चौपाइयों में रम गया. भगवान बालाजी के अनुपम श्रृंगार के दर्शनार्थ भी दिन भर भक्तों की भीड़ उमड़ी. सायंकाल सुंदरकांड के पश्चात् महाआरती हुई व प्रसादी वितरण किया गया.

कल अप्रैल को 251 दीपक से होगी बालाजी की शाही महाआरती- मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन कल 12 अप्रैल शनिवार को सायं 7.30 बजे विशाल शाही महाआरती होगी. महाआरती के दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बुंदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी, तोप व नगाड़े और भव्य रंगारंगा आतिशबाजी और जानेमाने ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ 251 दीपक से भगवान बालाजी महाराज की भव्य महाआरती होगी व प्रसाद वितरण होगा. दिनांक 20 अप्रैल, रविवार प्रात: 11 बजे से विशाल शाही महाभण्डारा मंदिर प्रांगण में होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा. व 26 अप्रैल शनिवार को सायं 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन बालाजी मंदिर परिसर पुराना बस स्टैंड पर होगा. इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगे. इस दौरान स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह भी आयोजित होगा.

—————

/ अशोक झलोया

Loving Newspoint? Download the app now