लखनऊ, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में sunday देर रात कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने Monday को बताया कि बीती रात sunday को सूचना मिली गंगानगर अमौसी के पास स्थित बिग बॉस्केट के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि चालक गाड़ी के अन्दर घायलावस्था में पड़ा है, जिसे तत्काल एबुंलेस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की पहचान सरोजनी नगर के अनौरा निवासी अभिनव (24) के रूप में हुई है. प्रथमदृष्टया जानकारी में पता चला है कि मृतक (यूपी ईसी 2220) कार से हाइवे की ओर से अनौरा की तरफ जा रहा था, तभी अचानक से मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में कार चला रहे युवक अभिनव की मौत हो गई.
——————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

उत्तर कोरिया में किसका निधन हुआ कि चीन ने जताई 'गहरी संवेदना', रो पड़े किम जोंग-उन, लोगों ने नाम तक नहीं सुना

पीडीए उपाध्यक्ष को मिला माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

प्रधानमंत्री करेंगे गुवाहाटी एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, ₹10,601 करोड़ के नामरूप फर्टिलाइज़र प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

'तुमने 500 जिंदगी खराब की है', पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर पलटवार

कोच अटेंडेंट ने की स्लीपर कोच में सेना के जवान की हत्या





