ईस्ट रदरफोर्ड, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
फीफा क्लब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के हाथों 0-4 की करारी हार रियल मैड्रिड के दिग्गज मिडफील्डर लुका मोड्रिक के लिए विदाई का पल साबित हुई। यह मैच रियल मैड्रिड के लिए मोड्रिक का आखिरी मुकाबला था।
39 वर्षीय क्रोएशियाई स्टार मोड्रिक ने 2012 में रियल मैड्रिड का दामन थामा था और इसके बाद क्लब के साथ उन्होंने 28 प्रमुख खिताब अपने नाम किए। इनमें छह यूएफा चैंपियंस लीग, चार ला लीगा और दो कोपा डेल रे खिताब शामिल हैं। इस उपलब्धि के साथ मोड्रिक रियल मैड्रिड के इतिहास में सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
मोड्रिक न सिर्फ क्लब के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहे हैं, बल्कि रियल मैड्रिड के लिए सबसे उम्रदराज गोल स्कोरर का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। पीएसजी के खिलाफ अपने आखिरी मैच में मोड्रिक 63वें मिनट में जूड बेलिंघम की जगह मैदान पर उतरे।
उनके इस फैसले से एक युग का अंत हुआ है, जिसमें उन्होंने रियल मैड्रिड को यूरोप और दुनिया की फुटबॉल में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Sawan 2025 : राजस्थान का वह अनोखा मंदिर जहां शिवलिंग बदलता है रंग और होती है भगवन शिवके अंगूठे की पूजा, जानिए पौराणिक रहस्य
आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव में मुख्यमंत्री विद्यार्थियों को बांटेंगे नि:शुल्क साइकिल
जगुआर हादसे में शहीद हुए पायलट ऋषि राज सिंह को अंतिम सलाम, आज जोधपुर में सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल! अगस्त में इस रूट की 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द, सफर से पहले जरूर पढ़ें ये जरूरी अपडेट
Petrol-Diesel Price: देश के प्रमुख शहरों में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए