गुवाहाटी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी के दातालपारा गांधी पथ इलाके में हाथीगांव पुलिस थाने की टीम ने अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित हेरोइन जब्त की है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हातीगांव पुलिस ने अभियान के दौरान 28 हेरोइन से भरे कंटेनगर ज़ब्त किए। साथ ही धुबड़ी के कासेम अली और फूलचंद अली नामक दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
दोनों तस्करों द्वारा एक किराए के घर में रहते हुए हेरोइन का कारोबार चलाने की बात सामने आयी है। पूछताछ में पता चला है कि हेरोइन को कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर से लाया गया था।
जब्त ड्रग्स का वजन लगभग 340 ग्राम बताया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये होने की जानकारी पुलिस ने दी है। घटना के संदर्भ में हाथीगांव पुलिस की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ