-लगातार छठा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची मुंबई
जयपुर, 01 मई . इंडिय प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से मात दी है. इस जीत के साथ ही मुंबई ने जयपुर में अपने जीत के 13 साल के सूखे को भी समाप्त किया. वहीं, इस जीत के साथ मुंबई ने लगातार छह जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने राजस्थान को 218 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 119 रन पर ही ढेर हो गई. राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन जोफ्रा आर्चन (30 रन) ने बनाए. आर्चन के अलावा, रियान पराग ने 16, शुभम दुबे ने 15, यशस्वी जायसवाल ने 13 और ध्रुव जुरेल ने 11 बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका.
मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा को 3-3 सफलता मिली. जबकि जसप्रीत बुमराह को दो विकेट और दीपक चहर व हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले टॉस हार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. रोहित और रिकल्टन ने अर्धशतकीय पारी खेली. मुंबई इंडियंस ने धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ी. रिकल्टन और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की. रिकल्टन 61 और रोहित 53 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या 94 रन की साझेदारी तक टीम को जीत दिला दी. सूर्या और हार्दिक ने 48-48 रन बनाए.
राजस्थान की ओर से रियान पराग और महीष तीक्ष्णा को एक-एक विकेट मिला.
आज की हार के साथ रियान पराग की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्य की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई थी.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
Stock Market Opening: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 80,700 के पार
Horoscope: March 28, 2025 — Know What the Stars Have in Store for You Today
फ्लिपकार्ट SASA LELE सेल में टॉप-3 स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट, जानें डील्स की पूरी जानकारी
पश्चिम विक्षोभ से बदला राजस्थान का मौसम, आंधी-बारिश से राहत लेकिन लू का कहर बरकरार
मध्य प्रदेश में गर्मी के बीच बारिश और ओलों ने बदला मौसम, अगले 4 दिन तक राहत के आसार