लिवरपूल, 28 मई . लिवरपुल में सोमवार को हुए हादसे के बाद मंगलवार को पुलिस ने 53 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति, जिसने अपनी गाड़ी से प्रीमियर लीग चैंपियनशिप का जश्न मना रहे लिवरपूल के प्रशंसकों की भीड़ को टक्कर मार दी थी, जिसमें 65 लोग घायल हो गए थे, को हत्या के प्रयास के संदेह में गिरफ्तार किया है.
बता दें कि इंग्लैंड के लिवरपूल शहर में सोमवार को फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग जीत की खुशी में निकाली गई परेड के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया था. भीड़ में तेज़ रफ्तार वैन घुस जाने से 65 लोग घायल हो गए, जिनमें से 50 को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. 11 लोगों की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है.
53 वर्षीय ड्राइवर गिरफ्तार, हत्या के प्रयास और नशे में गाड़ी चलाने का आरोप
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 53 वर्षीय ब्रिटिश ड्राइवर को हत्या के प्रयास, खतरनाक ड्राइविंग और नशे में वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
मर्सीसाइड पुलिस की डिटेक्टिव चीफ सुपरिंटेंडेंट करेन जॉन्ड्रिल ने जानकारी दी कि आरोपी ने पुलिस रोडब्लॉक को चकमा देकर उस एंबुलेंस का पीछा किया जो हार्ट अटैक के मरीज को लेने जा रही थी.
चार बच्चे भी घायल, दमकलकर्मियों ने वैन के नीचे से निकाला
घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं. एक बच्चा उन चार लोगों में शामिल था जो वैन के नीचे फंस गए थे. दमकलकर्मियों ने वैन को उठाकर उन्हें बाहर निकाला.
आतंकी घटना नहीं, दूसरा कोई संदिग्ध नहीं
पुलिस का कहना है कि वे इस घटना को आतंकी हमले के तौर पर नहीं देख रहे हैं और कोई अन्य संदिग्ध नहीं है. आरोपी की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है क्योंकि ब्रिटेन में आरोप तय होने से पहले आमतौर पर नाम उजागर नहीं किया जाता.
जश्न के माहौल में मातम, किंग चार्ल्स ने जताया दुख
यह घटना उस वक्त हुई जब लिवरपूल फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी अपनी जीत के जश्न में ओपन बस परेड में भाग ले रहे थे. हादसे के बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई. किंग चार्ल्स तृतीय ने कनाडा दौरे के दौरान एक बयान में कहा, यह अत्यंत दुखद है कि खुशी का यह अवसर इतने दर्दनाक हादसे में बदल गया. मुझे विश्वास है कि लिवरपूल की सामूहिक भावना सभी पीड़ितों को हिम्मत और सहारा देगी.
चश्मदीदों की आंखों देखी: “वह बस चलता गया…”
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी हैरी राशिद ने बताया कि वे अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ वहीं मौजूद थे. उन्होंने कहा, “हमने पहले कुछ आवाजें सुनीं, जैसे लोग गाड़ी की बोनट से टकरा रहे हों. फिर वह गाड़ी रुक गई, लेकिन कुछ ही पल बाद ड्राइवर ने फिर रफ्तार पकड़ ली और और लोगों को रौंदता हुआ चलता गया.”
भीड़ ने वाहन को घेरा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें देखा जा सकता है कि वैन एक व्यक्ति को उछालते हुए आगे भीड़ में घुसती है. गाड़ी रुकने के बाद गुस्साई भीड़ ने वाहन को घेर लिया और शीशे तोड़ने लगी. हालांकि ड्राइवर ने फिर से गाड़ी आगे बढ़ाई और कई और लोगों को घायल कर दिया.
पुलिस के अनुसार, गलत सूचनाओं को रोकने के लिए उन्होंने तुरंत पुष्टि कर दी कि आरोपी एक स्थानीय श्वेत व्यक्ति है. लिवरपूल सिटी मेट्रो मेयर स्टीव रोदरम ने यह जानकारी दी.
यह हादसा उस शहर के लिए एक और झटका है, जो पहले ही फुटबॉल से जुड़ी दो बड़ी त्रासदियों से गुजर चुका है.
—————
दुबे
You may also like
'भाग्य लक्ष्मी' से स्मिता बंसल की विदाई, अभिनेत्री बोलीं- 'नीलम के किरदार ने किया प्रेरित'
3 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या मामला, पवन कल्याण का फूटा गुस्सा, पूछा-'कब तक होता रहेगा'
Political Stir In Manipur : मणिपुर में सरकार गठन की कवायद, राज्यपाल से मिले एनडीए के 10 विधायक, 44 के समर्थन का दावा
तेजस्वी-राजश्री के बेटे का नाम 'Iraj Lalu Yadav', जानें इस खास शब्द का मतलब
(अपडेट) शमीमा जहां ने ली गाैहाटी हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ